पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। शुभम आत्महत्या मामले में 4 दिन बाद प्रभारी तहसीलदार बीएल कुर्रे को हटा दिया गया है. कुर्रे की जगह मैनपुर के कृष्णमूर्ति दीवान को प्रभार दिया गया है. मृतक लिपिक के परिजन व लिपिक संघ ने जांच प्रभावित करने की आशंका जताई थी. इसलिए ये कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि देवभोग तहसील में पदस्थ लिपिक शुभम ने 15 अक्टूबर को आत्महत्या किया था. इस घटना के 4 दिन बाद कलेक्टर छतर सिंह डहरे ने प्रभारी तहसीलदार बी एल कुर्रे को हटाकर मैनपुर प्रभारी तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान को पदस्थ किया है. आत्महत्या करने वाले लिपिक ने सुसाइड नोट में तहसीलदार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.
पुलिस जांच चल रही है. इसी बीच दंडाधिकारी जांच के लिए डिप्टी कलक्टर जेआर चौरिसिया को नियुक्त किया गया था. आज चौरिसिया जांच के लिए देवभोग पहुंचे हुए थे. शुभम की मां ने जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर दण्डाधिकारी जांच से असहमत जताते हुए न्यायिक जांच के लिए लिखित पत्र दिया है. इसके पूर्व भी एसडीएम व कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्यायिक जांच की मांग की थी.
इधर, मामले में प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी कर चुके लिपिक संघ ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच प्रभावित करने की आशंका जताते हुए प्रभारी तहसीलदार को हटाने की मांग किया था.