रायपुर- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद महाविद्यालय को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउसिंल यानी नेक ने बी ++ रैकिंग दी है. नेक द्वारा हाल ही में देश के 115 महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया है. मूल्यांकन के बाद जारी की गई सूची में कुरूद के संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बी ++ की रैकिंग के साथ शामिल किया गया है.

महाविद्यालय को यह रैकिंग नेक से प्राप्त मूल्यांकन के आधार पर दी गई है. महाविद्यालय की अधोसंरचना, शैक्षणिक गुणवत्ता जैसे तमाम पहलुओं के आधार पर रैकिंग दी गई है. कुरूद महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का एकमात्र महाविद्यालय है, जिसे सूची में स्थान दिया गया है. कुरूद महाविद्यालय को साल 2007 में नेक ने सी ++ रैकिंग दी थी. तब से लेकर अब तक लगातार शिक्षा की गुणत्ता और अधोसंरचना में किए गए सुधार का असर रहा कि महाविद्यालय की रैकिंग में सुधार आय़ा है.

कुरूद महाविद्यालय को मिली रैकिंग पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने इसे बडी़ उपलब्धि बताया है. उन्होंने लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में कहा कि-

कुरूद महाविद्यालय की यह एक सकारात्मक उपलब्धि है. नैक द्वारा जारी रैकिंग में छत्तीसगढ़ से इकलौते महाविद्यालय के तौर पर कुरूद महाविद्यालय का चयन बताता है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुरूद प्रगति कर रहा है. महाविद्यालय को रैकिंग मिलने के बाद यहां अधोसंरचना से लेकर शैक्षणिक गुणवत्ता में और सुधार होगा. इसका प्रत्यक्ष लाभ यहां पढ़ने वाले छात्रों को होगा.

नैक की 30 अक्टूबर को जारी की गई रैकिंग में किस राज्य के कितने काॅलेजों को मिली बेहतर रैकिंग ( इस रैकिंग में A++, A, B++, B, C तीनों ही शामिल है)-

आंध्रप्रदेश-03

असम- 01

छत्तीसगढ़- 01

दिल्ली- 05

गुजरात- 01

हरियाणा- 05

हिमाचल प्रदेश- 01

जम्मू-काश्मीर- 02

कर्नाटक- 04

केरल- 04

मध्यप्रदेश- 06

महाराष्ट्र- 42

नागालैंड- 01

ओडिशा- 03

पंजाब- 14

राजस्थान- 02

तमिलनाडू- 03

उत्तरप्रदेश- 04

तेलंगाना- 01

उत्तराखंड- 02

वेस्ट बंगाल- 10