रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट न केवल केमिकल, बॉयोलॉजिकल बल्कि रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर खतरे के लिए भी तैयार है. इस बात को एयरपोर्ट अथॉारिटी ऑफ इंडिया के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सीआईएसएफ के जवानों ने साबित किया.

केमिकल, बॉयोलॉजिकल बल्कि रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमले की स्थिति में एयरपोर्ट में तैनात चारों एजेंसिया मुस्तैद रहे इसके लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इसमें स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अलावा आपात काल में किस एजेंसी की क्या भूमिका होगी, इससे अवगत कराना था. इस कार्य में चारों एजेंसियों ने आपस में सामंजस्य के साथ अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई.