रायपुर- केंद्र के कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की कवायद के बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप कर सत्र को रोकने की मांग की है. बीजेपी की आशंका है कि राज्य सरकार विशेष सत्र में नीतिगत निर्णय लेकर मरवाही चुनाव को प्रभावित कर सकती है.
बीजेपी के चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि मरवाही विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है. सरकार नीतिगत निर्णय़ नहीं ले सकती है, लेकिन जिस तरह से मतदान के पूर्व विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाए जाने की तैयारी की जा रही है, यह बताता है कि सरकार चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. यह चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के विपरीत तथा विधि का घोर उल्लंघन है. सरकार की यह कवादय आचार संहिता के विरूद्ध है.
बीजेपी ने मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा आहूत किए जाने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को रोका जाए. सरकार को 3 नवंबर के बाद ही किसी सत्र बुलाए जाने की अनुमति दी जाए. बीजेपी नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि-
चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुलाया जा सकता है. मरवाही उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार ने विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर रही है. आचार संहिता लागू है, लिहाजा नीतिगत निर्णय सरकार नहीं ले सकती है.