स्पोर्ट्स डेस्क– बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम महज 84 रन ही बना सकी थी इस मैच में जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए। इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की।

 

आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर की पारी के दौरान 4 मेडन ओवर फेंके इस मैच से पहले आईपीएल में किसी भी पारी में 2 से ज्यादा मेडन ओवर नहीं फेंके गए थे, इस दौरान आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो ओवर मेडन ओवर गेंदबाजी की जबकि मॉरिस और चहल ने 1-1 ओवर मेडन फेंका।

सिराज का कमाल

आईपीएल सीजन 13 में मोहम्मद सिराज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे सिराज विकेट नहीं ले पाने के अलावा रन भी रोकने में कामयाब नहीं थे। फिर भी केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने उन पर भरोसा जताया और केकेआर के खिलाफ उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया, और सिराज भी अपने कप्तान के उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे, सिराज ने नई गेंद पाते ही 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिए और अपने चार ओवर के स्पेल के दौरान सिराज ने 2 मेडन ओवर भी फेंके आईपीएल के इतिहास में  एक पारी के दौरान 2 मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज भी सिराज बन गए हैं।