दिल्ली। एक छात्रा ने अपनी प्रतिभा से लोगों को स्तब्ध कर दिया। कानून की पढ़ाई करनेवाली होनहार छात्रा ने चावल के दानों पर पूरी भगवदगीता लिख डाली।
दरअसल, हैदराबाद की कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने चावल के 4042 दानों पर भगवद्गीता लिखकर अनूठा कीर्तिमान रच दिया है। इस होनहार छात्रा का नाम है रामागिरी स्वारिका। रामागिरी को ये लिखने में 150 घंटे का समय लगा। अब उसके इस काम की खूब तारीफ हो रही है। रामागिरी को आर्ट में काफी दिलचस्पी है। वे बचपन से इस तरह के काम करती रही हैं। अब उनका ये शौक उन्हें तारीफ और शोहरत दोनों दिला रहा है।
उन्होंने बताया कि वे अब तक दो हजार से भी अधिक सूक्ष्म कलाकृतियां बना चुकी हैं। रामागिरी ने कुल 4042 चावल के दानों पर पूरी गीता लिखी है। उन्होंने मिल्क आर्ट, कागज पर नक्काशी, तिल के बीज पर ड्राइंग आदि भी किया है। चावल के दानों पर 18 अध्यायों में उन्होंने 700 श्लोक लिख डाले हैं। उनके इस काम की तारीफ राज्यपाल समेत कई हस्तियां कर चुकी हैं।