शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी से करीब 30 किमी दूर आरंग के ग्राम गुल्लू स्थित शराब भट्टी में हुए लाखों की लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं और एक आरोपी खुदकुशी कर चुका है. बता दें कि 12 अगस्त को 6 आरोपी शराब भट्टी में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर फरार हो गए थे. जिसमें 9 लाख रुपए था. लूट की साजिश गैंग का सरगना विजय मनहरे ने बनाया था. पुलिस शाम 5 बजे पूरे मामला का खुलासा करेगी.
गिरफ्तार आरोपियों में विजय मनहरे, विनोद डहरिया, देवभूषण पारधी, राजेश कुमार जांगडे शामिल है. जिसमें से एक आरोपी अग्रभूषण डहरिया फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका है. पुलिस ने आरोपियों के पास सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स, खरीदी गई नई बाइक समेत कई सामान बरामद किया है.
बता दें कि लूट मामले में सफलता नहीं मिलने के बाद एसएसपी अजय यादव ने आरोपियों को गिरफ्तार करने या उसमें सहयोग करने वालों को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.