रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज बंगाल में चुनावी शंखनाद, बिहार चुनाव, सुशील मोदी संक्रमित, सीएम भूपेश बघेल का दौरा, पूर्व मंत्री का निधन, आंतकियों का आत्मसमर्पण….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए…
बंगाल में मोदी का चुनावी शंखनाद
बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. मोदी ने वर्चुअल सभा के जरिए बांग्ला भाषा में बंगालियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी है. दुर्गा पूजा के छठवें दिन मोदी ने एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी किया. वहीं उन्होंने बंगाल के लोगों से संवाद भी किया. मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में बंगाल का अहम रोल है.
बिहार चुनाव-2020
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. लेकिन घोषणा-पत्र जारी करने के साथ भाजपा एक चुनावी वादे को लेकर विवादों में भी आ गई. विवाद भाजपा की ओर से कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने के वादे को लेकर है. भाजपा ने बिहार की जनता से कहा है कि सत्ता में आने के बाद कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. इस मामले की शिकायत एक एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने चुनाव आयोग में कर दी है.
भाजपा नेता सुशील मोदी संक्रमित
बिहार में जारी चुनाव अभियान के बीच भाजपा के दिग्गज नेता और नीतिश सरकार में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. स्थिति अच्छी नहीं होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, वह ठीक है लेकिन दो दिनों कुछ हदतक शरीर का तापमान बढ़ा है. जिसके बाद पटना के एम्स अस्पताल में अब वो भर्ती हो गए हैं. जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे.
सीएम भूपेश का 3 दिवसीय दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय दौरे पर आज सबसे पहले दिल्ली रवाना हुए हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से मिलने के बाद वे मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में माधवराव सिंधिया के गढ़ ग्वालियर के धामनी विधानसभा क्षेत्र के सिहोनिया जाएंगे. वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दतिया होते हुए पंडोखर (भांडेर विधानसभा) पहुंचेंगे. शाम पांच बजे ग्वालियर लौटेंगे. ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं वे शनिवार को बिहार में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे. वहां नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में 11.20 बजे उनकी पहली चुनावी आम सभा होगी. दूसरी आमसभा खगड़िया जिले की बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे होगी. सीएम वहां से भागलपुर के कहलगांव में तीसरी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पटना लौट जाएंगे.
पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव का निधन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने माधव सिंह ध्रुव के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री और सिहावा से विधायक रहे कांग्रेस नेता माधव सिंह ध्रुव का आज निधन हो गया है. माधव सिंह ध्रुव को फूड पोइजिनिंग और लो बीपी की शिकायत थी. जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई थी. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनसे मिलने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ था. डॉक्टरों ने भी उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन बचा नहीं सके और आज सुबह माधव सिंह का निधन हो गया.
आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
जम्मू-कश्मीर में दो नए रिक्रूट आतंकियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. राज्य पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण एनकाउंटर साइट पर आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ. उत्तरी कश्मीर के सोपोर के तुज्जर इलाके में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने घेर लिया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हम आतंकियों के परिवार को एनकाउंटर साइट पर ले आए. परिवार के कहने पर दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. परिवार और आतंकियों को बधाई देते हैं और मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हैं.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …