नई दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने दिल्ली में चल रहे फूड प्रोसेसिंग मेले में शिरकत की. रमन सिंह यहां छत्तीसगढ़ पवेलियन गए. उन्होंने निवेशकों से मुलाकात की. रमन सिंह ने इनवेस्टर्स से कहा कि छ्त्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग के लिए काफी संभावनाएं हैं.
रमन सिंह ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ आकर निवेश करने का न्यौता दिया. रमन सिंह ने कहा कि सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी. रमन सिंह ने कहा कि सरकार ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए देश में सबसे अच्छी नीति तैयार की है, जिसमें निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने की कोशिश की गई है. उन्होंने निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने कई ठोस कदम उठाए हैं जिससे फूड प्रोसेसिंग में नई संभावनाएं पैदा हुए है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह दिल्ली के दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ इस सेमिनार में पार्टनर स्टेट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत चार राष्ट्रों के प्रमुख भी शामिल होंगे.