मरवाही- कोरोना काल में हो रहे मरवाही उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. दक्षिण मरवाही जोन के प्रभारी और बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने आज इलाके के सिवनी सेक्टर का सघन दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. उन्होंने अलग अलग गांवों में स्थानीय कार्यक्रर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया.
विधायक शैलेष पांडेय ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ साथ डोर टू डोर जनसंपर्क भी किया.उन्होंने सिवनी गावं के वरिष्ठ लोगों के साथ बातचीत की और गावं और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को जानने का प्रयास किया. उन्होंने गांव वालों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार गांव,गरीब और किसानों की सरकार है और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिये कृत संकल्पित है.विधायक शैलेष पांडेय से गांव के लोगों ने बहुत ही आत्मीयता से अपनी बात रखी.
शैलेष पांडेय ने कहा कि मरवाही और इस जिला के विकास के लिये कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा दिए गए अरबों के सौगात से लोग खुश है और इस बार सिवनी सेक्टर में कांग्रेस की बड़ी जीत साफ दिखाई दे रही है.इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय के साथ भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े,सुशील शर्मा प्रदेश सचिव, विनय शुक्ला उपाध्यक्ष,किसान कांग्रेस और प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल मौजूद थे.