स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 155 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में सनराइझर्स हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में ही टारगेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

 

राजस्थान रॉयल्स ने सेट किया 155 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने जहां 26 गेंद में 36 रन की पारी खेली, पारी में 3 चौके और 1 सिक्सर लगाया, तो वहीं बेन स्टोक्स ने 32 गेंद में 30 रन बनाए, पारी में 2 चौके लगाए, जोश बटलर ने 9 रन की पारी खेली, कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 19 रन बनाए, रियान पराग ने 12 गेंद में 20 रन बनाए, पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया, तो वहीं आखिरी में आर्चर ने 7 गेंद में नाबाद 16 रन की पारी खेली। पारी में 1 चौकैा और 1 सिक्सर लगाया।

सनराइजर्स की गेंदबाजी

सनराइजर्स के गेंदबाजों में जेसन होल्डर ने 3 विकेट निकाले, विजय शंकर और राशिद खान ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

मनीष पांडे और विजय शंकर का कमाल  

155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैादाराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने टारगेट को बड़े ही आसानी से चेज कर दिया, 155 रन के टारगेट को 18.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, सनराइजर्स के बल्लेबाजों में मनीष पांडे ने कमाल की पारी खेली, और 47 गेंद में ही नाबाद 83 रन बना दिए पारी में 4 चौके तो 8 सिक्सर लगाए, इसके अलावा विजय शंकर ने भी नाबाद 52 रन की पारी 51 गेंद में खेली। पारी में 6 चौके लगाए।

राजस्थान के गेंदबाजों में आर्चर ने ही 2 विकेट हासिल किए, इसके अलावा राजस्थान का कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन  

इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम 10 मैच में 4 जीत और 6 हार के साथ प्वाइंट टेबल में पाचवें  पोजिशन पर आ गई है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मैच में 4 जीत और 7 हार के साथ सातवें पोजिशन पर है।