धमतरी। कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैंड स्थित ओरियो लॉज में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 4 आरोपी और मंगल भवन मराठा पारा से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपए का दांव लगाकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे. इनके पास से पुलिस ने 8 नग एंड्राइड मोबाइल, लाखों की सट्टा पट्टी, 1 नग एलईडी टीवी और नगदी 57 हजार 700 रुपए बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लॉज में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां से कमरे में 4 व्यक्ति टीवी के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़े गए. वहीं एक आरोपी को मंगल भवन मराठा पारा से सट्टा खिलाते पकड़ा गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में अजय कलवानी (27 वर्ष), दिलीप नानवानी (32 वर्ष), तरुण नानवानी (27 वर्ष), जैकी कलवानी (27 वर्ष) शामिल है, जो कि रायपुर के रहने वाले हैं. एक आरोपी रामकुमार वरियानी (45 वर्ष) धमतरी निवासी है.