मरवाही- मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये जैसे जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है,वैसे वैसे पूरे विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. आज शैलेष पांडेय के प्रभार वाले दक्षिण मरवाही जोन में बड़े बड़े दिग्गजों ने कैम्पेन कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की.सभी ने भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की.
आज दक्षिण मरवाही के 10 ग्राम पंचायतों मरवाही, करगीकला, गुल्ली ढांड,पीपर डोल, मनोरा,घनोरा,कुम्हारी में चुनावी सभा का आयोजन किया गया,जिसमे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ,विधायक शैलेश पाण्डेय,प्रकाश नायक, गुलाब कमरों,विनय जायसवाल, इंदर शाह मंडावी और भुनेश्वर बघेल ने धुंआधार चुनाव प्रचार किया.मंत्रियों ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ अपने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओँ की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की..पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज मरवाही के ब्लाक कार्यालय का अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर उनसे चुनाव के संबंध में चर्चा की.इसके अलावा विधायक शैलेष पांडेय ने बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जरुरी दिशानिर्देश दिये और उन्हें सतत जनसंपर्क करने के लिये कहा.
विधायकों और मंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी आज दक्षिण मरवाही जोन में सक्रिय रुप से चुनाव प्रचार किया,जिनमें महेश दुबे टाटा महाराज, उत्तम वासुदेव, राजेन्द्र शुक्ला, पंकज सिंह,अंकित गौरहा, विनय शुक्ला, गुलाब राज, प्रमोद परस्ते,अमित तिवारी, नारायण शर्मा,बेचूराम अहिरेश,शामिम खान, अजय राय,नारायण श्रीवास, महेंद्र शुक्ला, हरीश राय श्रीमती बून्द कुंवर ,रेखा तिवारी,शांति,वीरेंद्र बघेल,अमन शर्मा, विशाल उरेती, उमा पाओ और बड़ी संख्या में संगठन और सेक्टर और बूथ के सभी कार्यकर्ता थे जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के लिए प्रचार किया.
Attachments