स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स को पहली बार 10 विकेट से शिकस्त मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 115 रन का टारगेट सेट किया था जिसे बिना कोई विकेट खोए मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 12.2 ओवर में ही टारगेट को चेज कर दिया।

 

सुपर फ्लॉप रही चेन्नई की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स  टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही, सैम करन ने जरूर 47 गेंद में 52 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए लेकिन इसके अलावा कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं रहा जो 16 रन से ज्यादा बना सका हो कप्तान धोनी ने 16 गेंद में 16 रन बनाए हालांकि एक बार फिर से कप्तान एमएस धोनी फ्लॉप साबित हुए गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने पारी की शुरुआत की गायकवाड़ बिना खाता खोले आउट हो गए 1 रन बनाकर आउट हुए रायडू 2 रन बनाकर आउट हुए तो जगदीशन का तो खाता भी नहीं खुला रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने निकाले, बोल्ट ने 4 विकेट हासिल किए, पारी में एक मेडन ओवर भी किया,  वहीं जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले, राहुल चाहर को दो विकेट मिले, एक विकेट कोल्टर नाइले को मिला।

मुंबई इंडियंस की 10 विकेट से जीत

मुंबई इंडियंस की टीम ने 12 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 116 रन बना दिए मुंबई इंडियंस की ओर से पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डिकॉक ने जहां 37 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 सिक्सर लगाए, ईशान किशन ने 37 गेंद में 68 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 6 चौके और 5 सिक्सर उड़ाए, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज भी बल्लेबाजों की तरह फ्लॉप ही रहे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके पॉइंट टेबल में एक बार फिर से नंबर वन पर जगह बना ली है।

रोहित को लगी थी चोट, नहीं खेल सके मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है जिसकी वजह से वह टीम से बाहर थे और मुंबई टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड कर रहे थे ।

नंबर-1 मुंबई इंडियंस

पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 मैच में 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है वहीं तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट बहुत अच्छा है दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 मैच में 8 हार और 3 जीत के साथ सबसे आखिरी पोजीशन आठवें नंबर पर है।