सुप्रिया पांडेय, रायपुर। शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है. देवी मंदिरों में मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा हुई. वहीं मंदिरों और दुर्गा पंडालों में विधि विधान से हवन किया गया. कई पंडालों में सुबह से हवन की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन कहीं पर दोपहर के समय करने की तैयारी की गई है. बता दें कि हवन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई.
काली मंदिर पुजारी वी.के दुबे ने बताया कि कोविड की वजह से भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. भक्त बाहर से ही मंदिर के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. आज हवन के दिन भी किसी भक्त को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रोजेक्टर के माध्यम से भक्त हवन में शामिल हो सकेंगे और यहां 4 बजे हवन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. वहीं रायपुर के लगभग समस्त दुर्गा पंडालों में हवन कराया जा रहा है. साथ ही रायपुर के महामाया मंदिर में भी हवन की शुरुआत हो गई है.
महामाया मंदिर के पुजारी मनोज शुक्ला ने बताया कि कोरोना की वजह से ज्यादा भीड़ ना हो इसकी व्यवस्था शुरुआत से ही की जा रही है. साथ ही इस बार भक्तों से उनके घरों में ही हवन करने की अपील की गई है, ताकि ज्यादा भीड़ ना हो. नवरात्रि पर्व में अक्सर भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है.