रायपुर। चेम्बर चुनाव की तारीख की घोषणा होनी बाकी है, लेकिन अभी से व्यापारियों में फूट पड़ गई है. एक धड़े ने उम्मीदवार की घोषणा कर जीत का दावा ठोक दिया है. व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि जो लोग चेंबर के पीठ में छुरा भोंक रहे है, चेंबर को छोटा बनाने में लगे हैं अपने आप को राष्ट्रीय स्तर का नेता बनाने में लगे है. उनका स्वागत है.
चेंबर चुनाव को लेकर राजेंद्र जग्गी ने बताया कि अमर परवानी ने अपने पैनल की घोषणा कर दी है, हम उसका स्वागत करते हैं, जहां तक व्यापारी एकता पैनल की बात है तो 60 साल का रिकॉर्ड है कि चेंबर चुनाव व्यापारी एकता पैनल ने ही जीता है. इस संबंध में पंच कमेटी बनाई गई है, और मुझे विश्वास है कि इस बार पंच कमेटी अच्छे उम्मीदवार का चयन करेगी. व्यापारी एकता पैनल बहुत पुरानी पार्टी है, और उम्मीदवारों की लिस्ट बहुत लंबी है. पिछले कार्यकाल में देखते हुए इस बार बहुत अनुभवी लोगों को उम्मीदवार घोषित करने की पूरी संभावना है, जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
चेंबर चुनाव के संबंध में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है, और हम स्वागत करते हैं, जो चुनाव मैदान में उतरे है, और जो उतरने वाले हैं. व्यापारी एकता पैनल ने पंच कमेटी का गठन किया है, 5 नवंबर तक आवेदन मंगाए गए है. आवेदनों की छटनी होगी गुण दोष के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा. व्यापारी एकता पेनल के साथ रायपुर के 110 व्यापारी पैनल जुड़े हैं, जिनमें से 100 व्यापारी संगठनों का समर्थन है. लगातार हम लोगों के संपर्क में जुड़े हुए है.
चेम्बर में कुल 52 पदों में चुनाव होना है. अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित रायपुर में 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके अलावा हर जिले में एक मंत्री और एक उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. साथ ही 500 से अधिक मतदाता वाले जिले में ही चुनाव कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि रमेश मोदी, हरचरण साहनी, जितेन्द्र बर्लोट, रमेश गांधी समेत तमाम लोग व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए है. लोग चेंबर के पीठ में छुरा भोंक रहे है, चेंबर को छोटा बनाने में लगे हैं अपने आप को राष्ट्रीय स्तर का नेता बनाने में लगे है. अपने आप को चेंबर से बड़ा मानने लगे हैं. चेंबर की थाली में हमेशा छेद करने में लगे हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं उनको यह एहसास हो गया कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था अब बौनी हो गई है.
सुंदरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का कद हमेशा ऊंचा रहा है. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स यह मजबूत संस्था है, इसलिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद देता हूं. कम से कम उन्हें इस बात का एहसास तो है. मेरा इशारा उनकी तरफ है जो राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी और चेंबर के अध्यक्ष बनने के लिए लालायित हो रहे हैं. बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हीं की तरफ सीधा इशारा है..
कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया कि हर कोई कहता है कि हम जीतें. हमने जय व्यापार पैनल की तरफ से अमर परवानी को चुनावी रण में उतारा है. अमर परवानी पहले भी चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. प्रदेश का हर व्यापारी चाहता है कि अमर परवानी चुनाव लड़े. अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष के नाम तय हो रहे है, जिसकी घोषणा भी जल्द हो जाएगी. हम चाहते है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव में व्यापारी ही जीते कोई राजनेता न आए. राजनेता राजनीति करता है, लेकिन व्यापारी ही व्यापार को समझ सकता है, विरोध तो होते रहते है.