दिल्ली। लगता है कि प्याज फिर एक बार लोगों को खून के आंसू रुलाएगा। पूरे देश में प्याज की कीमतों में आग लगी हुई है। प्याज ने सौ रूपये किलो का स्तर पार कर लिया है।
देश के कई शहरों में प्याज के दाम सौ रुपये किलो के स्तर को पार कर गए हैं। अब केंद्र सरकार ने बढ़ती प्याज की कीमतों को देखते हुए सख्त फैसले लेने शुरू किए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से प्याज पर स्टॉक लिमिट नियम लागू कर दिया गया है। इस नियम के लागू होने के बाद अब थोक विक्रेता सिर्फ 25 मिट्रिक टन प्याज स्टॉक रख सकेंगे। दूसरी तरफ खुदरा व्यापारी सिर्फ दो मिट्रिक टन प्याज का स्टॉक रख पाएंगे।
माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगेगी। जिसकी वजह से प्याज की कीमतों पर लगाम लगेगी। सरकार की तरफ से प्याज की कीमतों को कम करने के लिए एक और कदम उठाया गया है। सरकार ने बाज़ारों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दस हजार मिट्रिक टन प्याज आयात के लिए टेंडर जारी करने का फैसला लिया है।। निजी कंपनियों के साथ भी सरकार करार करने वाली है।