अम्बिकापुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं नेताओं के अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मरवाही में जोगी कांग्रेस के आधार पर ही हार-जीत का फैसला होगा.
टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मरवाही की सीट अजीत जोगी की परंपरागत सीट है. वे शुरू से वहां से चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके वोट ही ये तय करेंगे कि मरवाही में जीत किसकी होगी. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में 20 हजार वोट कांग्रेस को मिले थे, वहीं 27 हजार वोट भाजपा को मिले थे. बाकी के वोट 70 हजार वोट जोगी कांग्रेस के खाते में गए थे. अब वही 70 हजार वोट तय करेंगे कि जीत किसकी होगी.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6KiWnZDpJ8A[/embedyt]