रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जाँजगीर चाँपा जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके है कि अब वे पुलिस वाले बनकर लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मामला जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा का है, यहां कल देर रात 7 लोगों ने क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर एक ग्रामीण के घर मे लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात 7 लोग हत्यार से लैस होकर घर आये और अपने आप को क्राइम ब्रांच के लोग बताते हुए ग्रामीण परिवार को दारू बेचते हो कहकर धमकाने लगे। ग्रामीण के मुताबिक उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर बंधक बना लिया। वहीं बाकी बदमाशों ने तलाशी लेने के नाम पर पीड़ित के घर मे घुसकर घर मे रखे नगदी के साथ ही जेवर निकाल कर रख लिया और पीड़ित परिवार को धमकाते हुए वहाँ से भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि घर मे करीब डेढ़ लाख नगद था साथ ही सोने चांदी के जेवर थे, जिसे लुटेरों द्वारा लूट लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुंची ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम तैयार कर उन्हें आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।