सुप्रिया पांडेय, रायपुर। देश में आज विजयदशमी पर्व हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा. लेकिन रायपुर के कुछ क्षेत्रों में आज और कुछ में कल मनाएंगे. शहर के सबसे चर्चित डब्ल्यूआरएस मैदान में रावण का पुतला सोमवार को दहन किया जाएगा. डब्ल्यूआरएस मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा 100 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाता था. बंगाली समाज ने भी सोमवार को विजयादशमी मनाने का फैसला लिया. बता दें कि दुर्गा विसर्जन 26 अक्टूबर को यानी सोमवार को होगा.

गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में सिर्फ 10 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, रायपुर में 80 से ज्यादा जगहों पर रावण दहन होगा. कोरोना की वजह से रावण के पुतले की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं होगी.

दशमी 26 को और दशहरा 25 को क्यों?

दशहरा पर्व अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को अपराह्न काल में मनाया जाता है. इस काल की अवधि सूर्योदय के बाद दसवें मुहूर्त से लेकर बारहवें मुहूर्त तक की होती. अगर दशमी दो दिन के अपराह्न काल में हो तो दशहरा त्योहार पहले दिन मनाया जाएगा.

अगर दशमी दोनों दिन आ रही है, लेकिन अपराह्न काल में नहीं, उस समय में भी यह पर्व पहले दिन ही मनाया जाएगा. अगर दशमी दो दिन हो और केवल दूसरे ही दिन अपराह्नकाल को व्याप्त करे तो विजयादशमी दूसरे दिन मनाई जाएगी.

इसके अलावा श्रवण नक्षत्र भी दशहरा के मुहूर्त को प्रभावित करता है. अगर दशमी तिथि दो दिन आती है (चाहे अपराह्न काल में हो या ना हो) लेकिन, श्रवण नक्षत्र पहले दिन के अपराह्न काल में पड़े तो विजयादशमी का त्योहार प्रथम दिन में मनाया जाएगा.

इस बार जहां 25 अक्तूबर को नवमी सुबह 07.41 तक ही रहेगी. इसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी. जबकि यह दशमी तिथि 26 अक्तूबर को सुबह 9 बजे तक ही रहेगी. इसके चलते विजयादशमी 25 अक्तूबर 2020 को ही मनाया जाएगा.