दिल्ली। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की लंबी दाढ़ी चर्चा का विषय बनी रही। इसकी वजह से इस सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।

अब इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि निलंबित चल रहे सब-इंस्पेक्टर ने दाढ़ी कटवा ली है, जिसके बाद उसे सेवा में फिर से बहाल कर दिया गया है। दरअसल, यूपी के बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतेशार अली को दाढ़ी रखने का शौक चर्राया था। बागपत के पुलिस अधीक्षक ने सब-इंस्पेक्टर को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी वो बड़ी दाढ़ी में ही ड्यूटी करते रहे।

सब इंस्पेक्टर की इस हरकत को अनुशासन हीनता माना गया और इसी वजह से बागपत के एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब सस्पेंशन के बाद इंतेशार अली एसपी के सामने दाढ़ी कटवाकर पेश हुए। जिसके बाद इंतेशार अली को बहाल किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर यह विभागीय कार्रवाई पुलिस मैनुअल के तहत ही की गई थी। ये घटना मीडिया मेेंं काफी चर्चा का विषय बनी रही।