भारत भूषण साहू, सारंगढ़। आईपीएल सट्टे के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गांवों में दबिश देकर तीन आरोपियों को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 11 लाख 50 हजार की सट्टा-पट्टी और 57 हजार रुपए नकदी जब्त किया है.
थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में आईपीएल सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की गई. अलग-अलग जगह में दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. शनिवार शाम को पंजाब और हैदराबाद के बीच क्रिकेट आईपीएल मैच में ग्राम दानसरा कमल मालाकार पिता तेजराम मालाकार (27) दानसरा बेरियर पर दबोचा गया. उसके कब्जे से एक मोबाइल, 3 लाख 50 हजार का सट्टा-पट्टी व 16 हजार 500 रुपए नकद जब्त किया गया.
ग्राम बटाऊपाली के मेन रोड के पहले परेश पटेल पिता मधुसूधन पटेल (26) को पकड़ा गया. परेश के कब्जे से 1 मोबाइल व 4 लाख रुपए का सट्टा-पट्टी एवं नकदी 22 हजार 750 रुपए जब्त किया गया. वहीं ग्राम बड़े घोटला के मेन रोड किनारे तालाब के पास अंशु साहू पिता जय गोपाल साहू (24) को एक मोबाइल व 4 लाख रुपए का सट्टा-पट्टी व 17 हजार नकद जब्त किया गया. फिलहाल तीनों आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.