स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 रविवार के दिन दूसरा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए 196 रन के टारगेट को चेज कर दिया और आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की इस टारगेट को महज 18.2 ओवर में ही राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने चेज कर दिया।
हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए मुंबई इंडियंस की ओर से इशांत किशन ने 36 गेंद में 37 रन की पारी खेली सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 40 रन बनाए और मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या ने तो कमाल का खेल दिखाया 21 गेंद में नाबाद 60 रन ठोक दिए पारी में 2 चौके और 7 सिक्सर उड़ाए, इनमें से कुछ सिक्सर तो हेलीकॉप्टर शॉट से लगाए , हार्दिक ने हर गेंदबाज की धुनाई की, इसके अलावा क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर आउट हुए सौरभ तिवारी ने भी 25 गेंद में 34 रन बनाए पारी में चार चौके और एक सिक्सर जड़ा, इस तरह से 20 ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
राजस्थान के गेंदबाजों में जो ज्योफ्रा आर्चर को एक बार फिर से 2 विकेट मिला एक विकेट कार्तिक त्यागी ने हासिल किया वहीं 2 विकेट गोपाल ने हासिल किया।
स्टोक्स का शतक, संजू का अर्धशतक
196 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की बेन स्टोक्स ने तो ताबड़तोड़ पारी खेली और महज 60 गेंद में ही नाबाद 107 रन ठोक दिए पारी में 14 चौके और 3 सिक्सर जड़े, और इस अपनी इस पारी के साथ ही स्टोक्स अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे, इसके अलावा उनका साथ बखूबी निभाया संजू सैमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 31 गेंद में 54 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 3 सिक्सर जड़े 4 चौके लगाए।
और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18.2 ओवर में ही 196 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर दिया, और 8 विकेट से मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।