दिल्ली। पाकिस्तान में कट्टरपंथी किसी दूसरे धर्म के लोगों को जीने नहीं देना चाहते। इसी कड़ी में पाकिस्तान में हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों पर जमकर हमले हो रहे हैं। अब फिर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है.
पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हिंदुओं और उनके मंदिरों पर आए दिन ताबड़तोड़ हमलों की खबरें मिलती रहती हैं। ऐसे में अब सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में स्थित नागारपारकर में धार्मिक कट्टरपंथियों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया है। इन हमलावरों ने मंदिर को भी जमकर नुकसान पंहुचाया है। वहीं इससे पहले सिंध के ही बादिन इलाके में अक्टूबर के पहले हफ्ते में कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ कर उसे तोड़ दिया था.
दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे को बंद कर माता की मूर्ति को तोड़ दिया। फिर उन्होंने जाते-जाते मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद से पाकिस्तान के हिंदुओं में भय का माहौल है। फिलहाल पाकिस्तान सरकार ने इस घटना को लेकर चुप्पी साध ली है.