बीजापुर। बीजापुर जिले में पदस्थ डॉक्टरोंं ने एक थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने कलेक्टर के पास थाना प्रभारी की लिखित शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि आरोपी थाना प्रभारी को अगर 24 घंटे के भीतर बर्खास्त नहीं किया गया तो वे स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार कर देंगे।

दरअसल डॉक्टरों ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि जिले के तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर ने ड्यूटी में मौजूद डॉ आदित्य साहू को फोन पर ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि उनके साथ गाली-गलौच भी की। डॉक्टरों का आरोप यह है भी कि ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है, इसके पहले भी थाना प्रभारी ने वाट्सअप के माध्यम से सीएमएचओ से भी अभद्र व्यवहार किया है।

कलेक्टर को सौंपे गए लिखित शिकायत में कहा गया है कि आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ महामारी एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए साथ ही उसे 24 घंटे के भीतर सेवा से बर्खास्त भी किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिले के सभी डॉक्टर कार्य का बहिष्कार कर देंगे।