नई दिल्ली: अगर आपने आयरन मैन देखी है तो आपको याद होगा कि फिल्म में हीरो विशेष सूट पहनकर उड़ता है. इसे देखकर आपके मन में ख्याल भी आता होगा कि क्या सच में ऐसा मुमकिन है?
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इंग्लैंड के वैज्ञानिक रिचर्ड ब्राउनिंग ने ठीक ऐसा ही एक सूट बनाया है, जिसे पहनते ही इंसान में उड़ने की ताकत आ जाती है. फिल्म आयरन मैन को देखने के बाद प्रेरित होकर वैज्ञानिक रिचर्ड ने इस खास सूट का आविष्कार किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस ड्रेस की ताकत को दिखाया है. वे इस ड्रेस को पहनने के बाद उड़कर दिखा रहे हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. रिचर्ड पहले ही इस ड्रेस से उड़ने का ट्रायल ले चुके हैं लेकिन इस बार उन्होने इसका प्रदर्शन लोगों के सामने किया.
रिचर्ड का मानना है कि इस ईंजन की ताकत बढ़ाकर इंसान को ज्यादा ऊंचाई पर भी उड़ाया जा सकता है. इस खास सूट का आविष्कार करने वाले रिचर्ड ब्राउनिंग एथलीट हैं और वे पेशे से इंजीनियर है. उनसे जब इस खास सूट के आविष्कार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंसान का दिमाग और शरीर अगर साथ मिलकर काम करें तो इंसान कुछ भी बना सकता है.
देखें वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DafoDiRvGLM[/embedyt]