योगेश यादव,बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में पति ने दूसरी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर हत्या को आत्महत्या बताने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले हेठ गम्हरिया निवासी पति कपिल राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी विमला बाई रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें डॉक्टर ने पत्नी की मौत गला दबाकर होना बताया.
दरअसल मृतिका विमला, कपिल की दूसरी पत्नी थी. दोनों शराब पीकर आए दिन विवाद करते रहते थे. यह विवाद पत्नी की चरित्र शंका को लेकर होता था. घटना के दिन भी इसी बात को लेकर कपिल ने साड़ी से विमला का मुंह दबाया और उसी साड़ी से फांसी पर लटका दिया. जिससे की यह हत्या के बजाय आत्महत्या लगे. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी कपिल राम के खिलाफ धारा 302, 201आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया है.