अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। पलारी जनऔषधि केन्द्र संचालक ने नींद की गोली खाकर खुदकुशी कर ली है. दरअसल, कुछ दिन पूर्व पलारी पुलिस ने मृतक के भाई को बलात्कार के आरोप में जेल भेजा था. लड़की ने उसके बाद मृतक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पलारी पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद अचानक उन्होंने ये कदम उठा लिया. वहीं मृतक के भाई ने पलारी पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इधर, इस आरोप को पुलिस ने गलत करार दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा के मुताबिक, 19 जुलाई को पलारी थाने में रवि भूषण डंडों के खिलाफ एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया था. इसके बाद रवि भूषण के खिलाफ 376 का अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था. इस बीच रवि के बड़े भाई राहुल डंडों ने पीड़ित युवती पर केस वापस लेने का दबाव बनाया था. जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की थी. कल देर रात राहुल डंडों ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है, हालांकि मौके से पुलिस को कोई भी सोसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की जांच में जुट गई है.