श्याम अग्रवाल, खरोरा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने पिछले सात साल से खाली पड़े फरहदा स्वास्थ्य केंद्र का आज लोकार्पण किया. अब 2000 की आबादी वाले इस गांव को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इस सौगात के बाद ग्रामीणों ने मंत्री और क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया.
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने खरोरा से लगे ग्राम फरहदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 50 लाख रुपए जारी किया था, जो 2013 में बनकर तैयारी हुई थी. लेकिन पिछले सात साल से स्वास्थ्य केंद्र खाली था. ग्रामीणों ने इसे शुरू कराने मंत्री और विधायक के पास जाते रहे. लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हुई. अब लंबे अंतराल के बाद क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा व ग्रामीणों की मेहनत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुआ है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव एवं क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा मौजूद रही. साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिल्दा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य शेखर यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू मौजूद रहें.
कार्यक्रम में फरहदा के भूतपूर्व सरपंच एवं किसान कांग्रेस खरोरा के अध्यक्ष शशांक चंद्रकार ने सभी मुख्य अतिथियों को किसान कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह के रूप में गमछा भेंट किया. कार्यक्रम के अंतिम में ग्राम के प्रमुख सरपंच शत्रुहन साहू ने सभी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के प्रति धन्यवाद किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जल्द खरोरा सामुदायिक स्वस्थ्या केंद्र की भी स्थिति सुधरेगी.