गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130सी के मालगांव में हुए सड़क हादसा मामले में कांग्रेस नेता के बेटे समेत 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है. आज जिला प्रसाशन ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर आगे और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. बता दें कि आरोपी की माँ ममता राठौर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पिता ओम राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर है.
दरअसल 26 अक्टूबर की रात मालगांव में ग्रामीणों के साथ विवाद के बाद कांग्रेस नेता के सुपुत्र रोमित राठौर ने कार से लोगों को रौंद दिया था. जिसमें 5 साल के मासूम की मौत घटना स्थल पर हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हुए थे. घटना के कुछ ही घण्टे बाद गरियाबंद पुलिस ने रोमित राठौर व उसके सहयोगी के खिलाफ 302, 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया था.आरोपियों को 27 अक्टूबर को जेल भेज दिया गया. एडसिशनल एसपी सूखनन्दन राठौर ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया.
19 घण्टे जाम रहा हाइवे
हादसे के बाद मालगांव के ग्रामीण आक्रोशित थे. 26 की रात 11 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे तक नेशनल हाइवे 130 सी को जाम कर दिया था. एसपी भोजराम पटेल के समन्वय के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने रास्ता बहाल किया. ग्रामीण मृतक के परिजन को 25 लाख व घायलों को 2-2 लाख रुपये मुवावजे की मांग पर अड़े थे.
कलेक्टर-एसपी के साथ ग्रामीणों की हुई बैठक
जिला प्रशासन और मालगांव के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के बीच हुए बैठक में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की बात सुनते हुए उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. आज जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने तहसीलदार, पुलिस एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को घटना के संबंध में आज ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है.
रोजगार दिलाने की करेंगे अनुशंसा
कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा इस घटना को विशेष प्रकरण मानते हुए शासन को मुआवजा राशि बढ़ाने, इलाज निःशुल्क कराने और आवश्यकता पड़ने पर उच्च अस्पताल में उपचार कराने एवं मृत बच्चे के परिवार को रोजगार दिलाने की अनुशंसा करेंगे. कलेक्टर डेहरे ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ त्वरित, न्यायसंगत और उचित कार्रवाई कर रही है.