रायपुर. सर्किट हाऊस में प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया से कांग्रेस के कई प्रतिनिधिमंडिल ने मुलाकात की. उनके साथ प्रभारी सचिव ओरांव भी थे. प्रतिनिधमंडल में पीसीसी के कई पुराने नेता शामिल थे जिन्होंने संगठन को लेकर पुनिया से चर्चा की.
प्रतिनिधिमंडल में संजय पाठक, प्रमोद चौबे, श्रीकुमार मेनन, अरुण भद्रा शामिल थे.इन लोगों ने मांग की है कि पार्टी 6 महीने पहले बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर दे. प्रतिनिधिमंडल ने इस बात की शिकायत भी की कि ये सभी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं लेकिन इन्हें काम नहीं मिल रहा है.
इन्होंने संगठन के विषय में चर्चा की और पुनिया को महत्वपूर्ण सुझाव दिए. गौरतलब है कि पुनिया के छत्तीसगढ़ प्रवास में वे दो दिन तक म सहरपुर लोहारा में सभा को संबोधित किया था. उसके बाद अब वे लगातार संंगठन और कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं.