स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच मुकाबला खेला गया जहां मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को 5 विकेट से हरा दिया। और इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आरसीबी की बल्लेबाजी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की शुरुआत तो बहुत अच्छी मिली थी और 71 रन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा था तो वहीं 95 रन पर दूसरा विकेट गिरा जब विराट कोहली आउट हुए तब 11.2 ओवर थे लेकिन 20 ओवर में यह टीम 164 रन ही बना सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से पडिकल ने 45 गेंद में 74 रन बनाए, पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। जोश फिलिप ने 33 रन बनाए 24 गेंद का सामना किया, विराट कोहली ने 14 गेंद में 9 रन बनाए, एबी डिविलियर्स भी कुछ खास नहीं कर सके 12 गेंद में 15 रन बनाए, शिवम दुबे ने 6 गेंद में 2 रन बनाए और क्रिस मोरिस ने 2 गेंद में 4 रन बनाए, गुरकीरत सिंह मान ने 11 गेंद में 14 रन नाबाद बनाए, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 10 रन नाबाद बनाए।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन खर्च किए एक मेडन ओवर किया और 3 विकेट निकाले, इसके अलावा राहुल चाहर, पोलार्ड और बोल्ट तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
165 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने एक ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया, मुंबई इंडियंस की ओर से एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेली नाबाद 79 रन ठोक दिए पारी में 10 चौके लगाए इसके अलावा क्विंटन डिकॉक 18 रन बनाकर आउट हुए ईशान किशन 25 रन बनाकर आउट हुए, क्रुणाल पंड्या 10 रन बनाकर आउट हुए, हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 17 रन बनाए, कप्तान कीरोन पोलार्ड 1 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
आरसीबी की गेंदबाजी
बात आरसीबी के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले, युजवेंन्द्र चहल को दो विकेट मिले तो एक विकेट क्रिस मोरिस ने हासिल किया।
प्ले ऑफ में मुंबई की सीट पक्की
इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैच में आठ मुकाबले जीते और इसके साथ ही 16 पॉइंट हासिल कर मौजूदा सीजन में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।