दिल्ली। देश को तोड़ने वाली ताकतें हरसंभव तरीके से देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश में लगी हैं। पुलिस ने अपनी सूझबूझ से ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम कर दिया।
पंजाब में कुछ कट्टरपंथियों व अलगाववादी ताकतों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन अपने इरादों में ये अलगाववादी सफल नहीं हो सके। पाकिस्तान सीमा से जुड़े पंजाब के गांव मनावाला में कुछ कट्टरपंथियों ने दशहरे के दिन रावण की जगह भगवान श्री राम का पुतला फूंक दिया और इसका वीडियो बनाकर वायरल करने लगे। जब पुलिस को इस हरकत के बारे में जानकारी मिली तो उसने तुरंत एक्शन लेते हुए देशविरोधी तत्वों की धरपकड़ शुरू कर दी।
पुलिस को मिले वीडियो में कुछ अराजक तत्व भगवान श्रीराम का पुतला जलाकर उसे आग के हवाले करने के साथ ही अभद्र भाषा बोल रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया और वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके नाम चंदन सिंह, अंग्रेज सिंह, तरलोक सिंह व जितेंद्र सिंह हैं। वायरल वीडियो में 14 लोग पुतला जला रहे हैं। पुलिस ने मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया है, जिनकी तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है।