रायपुर। राज्य शासन के पुलिस विभाग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 पुलिसकर्मियों को शौर्य पदक देने की घोषणा की है. इन सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर के अवसर पर सीएम हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में शौर्य पदक दिया जाएगा.
ये पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
- निरीक्षक- मोहसिन खान, जशपुर
- उपनिरीक्षक- जितेंद्र एसैया, सुकमा
- सहायक उपनिरीक्षक- गणेश करमरका, बीजापुर
- प्रधान आरक्षक- रामलाल कश्यप, दंतेवाड़ा
- प्रधान आरक्षक- कुटुमथ राव, दंतेवाड़ा
- आरक्षक- देवा आनंबम, बीजापुर
- आरक्षक- गोपी इस्ताम, दंतेवाड़ा