रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार तीन दिन, आज, कल और परसों कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में धुंआधार प्रचार करेंगे. चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने चर्चा में कहा कि चुनाव कोई भी हो महत्वपूर्ण होता है. कांग्रेस पार्टी पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीन दिवसीय प्रवास है, मरवाही विधानसभा और अनूपपुर विधानसभा के लिए मध्यप्रदेश में भी मेरी ड्यूटी लगी है, कोई भी चुनाव हो वो महत्वपूर्ण होता है और पूरी गंभीरता के साथ कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. अजय चंद्राकर यहां पर बोल चुके हैं कि कांग्रेस के 70 विधायक हो गए हैं. उन्होंने मरवाही के लिए भविष्यवाणी कर दी हैं और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
जेसीसी के विधायकों के कांग्रेस में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए आना तो चाहते हैं, लेकिन निर्णय तो पार्टी हाईकमान को करना है, क्या स्थिति बनी है और क्या नहीं वैसे. हमारे पास वैसे भी पर्याप्त संख्या है. मैं नहीं चाहता कि दलबदल हो, लेकिन अगर वह लोग आना चाहें तो इसका निर्णय हाईकमान का है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के चुनाव में धनबल के प्रयोग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह अपने 15 साल के कार्यकाल को याद कर रहे हैं, वे फ्लैशबैक में चल रहे हैं, और वह सारी बातें कह रहे हैं, जो वह कर चुके हैं. उन्हें सब वही लगता है. रमन सिंह मरवाही पहली बार गए हैं, इसके पहले वो कभी जाते ही नहीं थे, विकास यात्रा में भी नहीं गए थे, बिलासपुर से ही वापस लौट आते थे.