दिनेश कुमार द्विवेदी,कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक विदेशी (नाइजीरियन) नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. शादी की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर नाइजीरियन ने बैकुंठपुर की एक युवती को अपने झांसे में ले लिया और 24 लाख रुपए ठग लिए. शिकायत के बाद पुलिस ने नाइजीरियन आरोपी एजीडे पीटर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी पासपोर्ट, डेबिड कार्ड समेत कई सामान भी बरामद किया है. इस मामले को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने 10 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है.
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिटी कोतवाली बैकुंठपुर अंतर्गत तलवापारा निवासी युवती ने खुद के ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि नाइजीरियन आरोपी ने एनआरआई बनकर शादी की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर शादी का झांसा दिया. बातचीत के दौरान अपना प्रोपर्टी भारत में ट्रांसफर कराने और भारत में ही सेटल होने की बात कही. इसी के नाम पर कस्टम चार्ज समेत तमाम चार्ज लगेगा कहकर 24 लाख 7 हजार 500 रुपए की ठगी की.
शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में अपने आप को डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन बताकर लाखों की ठगी कर चुका है. ठगी की कुछ रकम अपने पास रखकर बाकी पैसे नाइजीरिया ट्रांसफर कर देता था. पुलिस ने इसके पास से 2 नग पासपोर्ट, 2 नग नाईजीरियन डेबिट कार्ड, 1 नग एसबीआई डेबिट कार्ड, 4 नग मोबाइल, 14 नग सिम कार्ड, 1 बाईफाई डिवाइस, 1 नग लैपटॉप जब्त किया है. आरोपी का पासपोर्ट और वीजा एक्सपाइरी हो चुका था.