दिल्ली। महाराष्ट्र के एक सांसद के बयान से सनसनी फैल गई है। सांसद ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उन्हें मारने के लिए दो करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है।
दरअसल, महाराष्ट्र के परभणी लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि दावा कि अपराधियों के एक गिरोह को उन्हें मारने के लिए दो करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है। सांसद ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सांसद के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई क्योंकि उनकी पार्टी ही महाराष्ट्र में सत्ता में है।
सांसद की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हमने जाधव की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जाधव ने बताया कि एक शख्स ने नांदेड़ में एक गिरोह को उन्हें मारने के लिए दो करोड़ रुपये की सुपारी दी है। संजय जाधव शिवसेना के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। सांसद बनने से पहले वे दो बार शिवसेना के विधायक चुने गए।वो परभणी से दोबारा चुनाव जीतकर सांसद निर्वाचित हुए हैं।