पटना। बिहार विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी की हैलिफॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी. कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के कारण उनका हैलिकॉप्टर करीबन 40 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा.

गुरुवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक और भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्रीज के सुपर स्टार सांसद मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए बेतिया जाना था, जिसके लिए वो सुबह के करीब 10 बजे पटना से रवाना भी हुए थे. लेकिन हैलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण एटीसी से संपर्क नहीं हो पाया और वे बेतिया में नहीं उतर पाए. इसके बाद वापस पटना की तरफ रुख किया, जहां मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर 40 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने के बाद एयरपोर्ट में इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई.