रामकुमार यादव, सरगुजा। सरगुजा एसपी एसपी तिलक राम कोशिमा ने विभागीय सर्जरी करते हुए। दो थाना प्रभारियों सहित तीन को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं चार अन्य का तबादला किया है।
जारी आदेश के मुताबिक़ निरीक्षक मनीष धुर्वे थाना प्रभारी सीतापुर को रक्षित केंद्र, निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति थाना प्रभारी लखनपुर से रक्षित केंद्र, निरीक्षक सुधीर मिंज रक्षित केंद्र से लखनपुर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक रूपेश नारंग रक्षित केंद्र से थाना सीतापुर , उप निरीक्षक बृजनाथ पैकरा थाना लखनपुर से रक्षित केंद्र, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिन्हा थाना लखनपुर से रक्षित केंद्र, महिला आरक्षक रीना दुबे चौकी मणिपुर से थाना लुंड्रा भेजा गया।