हेमंत शर्मा, रायपुर। बूढ़ातालाब में गुरुवार रात बोरे में मिली युवक की लाश के मामले में तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मृतक के सौतेले बेटे और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बूढ़ा तालाब में गुरुवार देर शाम मिली लाश की चंद घंटों में शेख आशिक कादर के तौर पर परिजनों ने पहचान की थी. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. हत्या कर साक्ष्य छिपाने बोरे में भरकर लाश फेंकी गई थी. पुलिस ने मामले में परिजनों और नजदीकियों से पूछताछ करते हुए मृतक के सौतेले पुत्र शाहरुख और उसके एक साथी अमजद को हिरासत में लिया है.
मृतक शेख आशिक कादर की दो पत्नियां है, पहली पत्नी का नाम जोया उर्फ निशु है, और दूसरी पत्नी का नाम रानी है. शाहरुख रानी का बेटा है. पुलिस शाम तक मामले का खुलासा कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : बूढ़ा तालाब में बोरी में रस्सी से बंधी मिली युवक की लाश, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस…