स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 विकेट से हरा दिया, और इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब के जीत का सिलसिला भी टूट गया।
गेल ने खेली 99 रन की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने जहां 63 गेंद में सबसे ज्यादा 99 रन बनाए, तो पारी में 6 चौके और 8 सिक्सर लगाए, तो वहीं लोकेश राहुल ने 41 गेंद में 46 रन बनाए, पारी में 3 चौका और 2 सिक्सर लगाए, मंदीप सिंह इस मुकाबले में भी पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन खाता भी नहीं खोल सके, निकोलस पूरन ने 10 गेंद में 22 रन की पारी खेली, पारी में 3 सिक्सर लगाए।
मैक्सवेल ने जरूर फिर से निराश किया और 6 गेंद में 6 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी के आखिरी ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से अपने फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की करें तो ज्योफ्रा आर्चर ने जहां 2 विकेट निकाले तो वहीं दो विकेट बेन स्टोक्स को मिले।
स्टोक्स, सैमसन की पारी, पंजाब पर भारी
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो 186 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स ने कमाल की शुरुआत दी, और स्टोक्स ने तेजी से महज 26 गेंद में ही 50 रन ठोक दिए, पारी में 6 चौके और 3 सिक्सर लगाए, राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने भी कमाल की पारी खेली और महज 25 गेंद में ही 48 रन ठोक दिए हलांकि थोड़ी अनलकी रहे और रन आउट हो गए, रॉबिन उथप्पा ने 23 गेंद में 30 रन की पारी खेली, पारी में 1 चौका और 2 सिक्सर लगाए।
कप्तान स्टीवन स्मिथ जहां 20 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में 5 चौके लगाए तो वहीं बटलर ने महज 11 गेंद में ही 22 रन की पारी खेल दी।
और 17.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 186 रन के टारगेट को राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने चेज कर दिया। और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
फेल रही पंजाब की गेंदबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो मुरुगन अश्विन और जॉर्डन दोनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया लेकिन किसी भी गेंदबाज के गेंदबाजी में कोई धार नजर नहीं आई सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए जमकर रन लुटाए, मोहम्मद शमी भी काफी महंगे साबित हुए जिसके चलते किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से शिकस्त मिली।