शतक से चूके क्रिस गेल
क्रिस गेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पूरे लय में नजर आ रहे थे, और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक लगाने से महज एक रन से चूक गए, क्रिस गेल को ज्योफ्रा आर्चर ने उनके 99 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया, बोल्ड होते ही क्रिस गेल का गुस्सा भी देखने को मिला, जब उन्होंने अपने हाथ से बल्ला ही फेंक दिया, क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के लिए 63 गेंद का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 8 सिक्सर जड़े।
टी-20 में एक हजार सिक्सर का रिकॉर्ड
क्रिस गेल भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने सिक्सर लगाकर ऐसा कमाल कर दिखाया है जो अबतक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका है, ऐसा करने में वाले क्रिस गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल अब क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट में एक हजार सिक्सर लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
41 साल के क्रिस गेल जो खुद को यूनिवर्स बॉस कहते हैं, उन्होने टी-20 क्रिकेट में एक हजार सिक्सर लगाने का कारनामा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में किया, एक हजार सिक्सर के आंकड़े को पूरा करने के लिए क्रिस गेल को 7 सिक्सर की और जरूरत थी, जिसे क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इसे हासिल कर लिया। और कार्तिक त्यागी की गेंद पर सिक्सर लगाकर अपने एक हजार सिक्सर का आंकड़ा छुआ।
क्रिस गेल को आईपीएल सीजन-13 से पहले टी-20 क्रिकेट में अपने एक हजार सिक्सर के आंकड़े को छूने के लिए 22 सिक्सर की जरूरत थी, लेकिन आईपीएल सीजन-13 में क्रिस गेल शुरुआती 7 मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन जब क्रीज पर उतरने का मौका मिला तो उन्होंने कुछ ही मैच में ये कमाल कर दिखाया और क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में एक हजार सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड बना दिया, और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखा है, क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 1041 सिक्सर लगाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल 410 मैच में 1001 सिक्सर लगा चुके हैं, कीरोन पोलार्ड 524 मैच में 690 सिक्सर लगा चुके हैं जो गेल के आंकड़े से बहुत पीछे हैं, तो वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, 370 मैच में 485 सिक्सर लगाए हैं।