दरअसल, राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर के रेलवे अस्पताल के यूरिनल में लाल और हरे रंग की टाइल्स लगा दी गई। इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकता भड़क गए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए। सपाइयों ने रेलवे अस्पताल पहुंचकर टाइल्स पर कालिख पोत दी और यूरिनल पर लगी टाइल्स बदलने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए सपा के झंडे के रंग में टॉयलेट को रंग दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है। यह द्वेषपूर्ण है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उधर रेलवे के महाप्रबंधक का कहना है कि ऐसा किसी दुर्भावना के कारण नहीं किया गया है। सपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है।