कवर्धा। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्यों में गांजा तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कवर्धा जिले के चिल्फ़ी और पौड़ी पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने दिल्ली पासिंग की ट्रक से 4 क्विंटल 55 किलो गांजा (कीमती 45 लाख 50 हजार) के साथ सरगना समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस तरह पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें- मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस ने दिया भाजपा को समर्थन, अमित जोगी ने की ये अपील 

पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से गांजा की बड़ी खेप आने वाली है. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई और टीम गठित कर मध्यप्रदेश राज्य में निकलने वाले सभी जगहों पर तत्काल नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे पर जबलपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक डीएल 1 जीसी 1569 को रोका गया. ट्रक की तलाशी लेते समय केबिन में छुपाकर रखे गए बड़े-बड़े बोरियों में गांजा मिला.

इसे भी पढ़ें- मासूम को सिगरेट से जलाने वाला आरक्षक गिरफ्तार, डीजीपी-आईजी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई 

पुलिस ने ट्रक में सवार आरोपी उमाकांत परधानी (35 वर्ष) ओडिशा निवासी, वाहन चालक बिजय कुमार (25 वर्ष) और सहचालक हेमराज कुशवाहा निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ट्रक से 4 क्विंटल 55 किलो गांजा जब्त की गई है, जिसकी कीमत 45 लाख 50 हजार रूपए आंकी गई है. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि पैसे कमाने के लिए ओडिशा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम होते दिल्ली के कई जगहों पर खपाने की तैयारी थी.

इसे भी पढ़ें- आईएएस-आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची तैयार, सीएम बघेल के मरवाही से लौटने के बाद लगेगी मुहर