गौरेला। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी के समक्ष निषाद पार्टी व मछुआ महासंघ के पदाधिकारियों ने भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन करने का ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि निषाद पार्टी व मछुआ महासंघ के समर्थन से मरवाही में हम और मजबूत होंगे. इस संबध में एक पत्र भी सौंपा है. इस दौरान पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह को समर्थन देने की अपील की है.
साथ ही समर्थन पत्र सौंपते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री का आभार माना है. इस दौरान प्रदेश संयोजक राज कुमार निषाद, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य, छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के महामंत्री सुनील प्रसाद निषाद, जिलाध्यक्ष राम सागर सहित पदाधिकारी मौजूद थे.