बेमेतरा। शहर में शनिवार को उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब जलता हुआ ट्रैक्टर उनकी तरफ आगे बढ़ते दिखा. ट्रैक्टर में पैरा भरा हुआ था. इस मंजर को जिसने भी देखा कुछ देर के लिए उसकी सांसें ही थम गई, मानो किसी भी पल कोई बड़ा अनहोनी न हो जाए, लेकिन “जाको राखे साईंया मार सके न कोई” वाली बात यहां भी चरितार्थ होते दिखी.
पूरा वाकया बेमेतरा के मुख्य मार्ग का था, जहां बालसमुंद की ओर से एक ट्रैक्टर पैरा भरकर दुर्ग की ओर जा रही थी. तभी अचानक शार्ट सर्किट से ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया है.
ड्राइवर को जैसे ही पता चला कि ट्राली में आग लग गई है वो डरा नहीं ना ही उसने गाड़ी रोकी वो गाड़ी को चलाता रहा और एक सुरक्षित स्थान पर ले गया, ताकि इससे किसी को भी नुकसान न हो. ड्राइवर ट्रैक्टर को पास के बेसिक स्कूल के खाली ग्राउंड तक ले गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर की समझदारी से आज एक बड़ा हादसा होते हुए टला है. उसने बहुत ही बहादुरी का काम किया है. निश्चित तौर पर एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर को एक खाली ग्राउंड तक पहुंचाया जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, ट्रैक्टर को भी जलने बचा लिया गया है.