रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर गीतकार घनश्याम महानंद एवं वरिष्ठ युकां नेता आसीफ मेमन की प्रस्तुति हमर संस्कृति हमर धरोहर गीत सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण जनजीवन को उभारने की कवायद से जुड़ी योजनाओं नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, गोधन न्याय योजना,धरसा योजना,कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी,राम वन गमन पथ, राज्य की बोली भाखा तीज त्योहार संस्कृति को पिरोकर बनाये गए ईस गीत को सोशल मीडिया में अब तक लाखो लोगों ने पसंद किया है.

गीत के बोल ऐसे बने हैं कि एक बार कोई सुन लें तो उसे गुनगुनाये बिना नही रह सकता. इससे पहले भी दंतेवाड़ा उपचुनाव में इनके द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा को समर्पित गीत तैयार किया गया था जो पूरे राज्य में सुना गया था तथा जिसे सुनकर लोगो की आंखे नम हो गई थी.

कभी युवक कांग्रेस में राज्य के चुनिंदा प्रमुख चेहरों में शामिल आसीफ मुख्यधारा की राजनीति से पृथक विगत कुछ वर्षों से युवा कांग्रेस एनएसयूआई के अलावा सोशल मीडिया में औपचारिक सक्रियता बनाये हुए हैं. वहीं गायक घनश्याम महानंद छतीसगढ़ी ऑडियो वीडियो इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है.