सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में आज से स्वर्गीय हरविंदर सिंह होरा मेमोरियल इंटर टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। यूनियन क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन कर रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच 45, 55 और 65 साल के सिंगल और डबल्स वर्ग में खेला जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के टेनिस खिलाड़ी शिरकत करेंगे। टूर्नामेंट का शुभारंभ आज पहले दिन क्लब में बने अत्याधुनिक टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन के साथ किया गया। जिसमें क्लब के तमाम पदाधिकारियों के साथ ही रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा पहुंचे थे।
इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनमें निखार आ जाए तो वे विश्व स्तर के तमाम टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक लाएंगे। सरकार और रायपुर नगर निगम का यही प्रयास है कि इन प्रतिभाओं को खोजा जाए और उन्हें तराशा जाए। बातचीत के दौरान एजाज ढेबर ने लॉकडाउन के दौरान तमाम संस्थाओं को उनके द्वारा किए गए मदद के लिए भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण से कई सारे आयोजन रुक गए थे। लेकिन अब जैसे-जैसे संक्रमण समाप्त हो रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। क्लब ने अगले 6 महीने तक के आयोजनों की सूची तैयार कर ली है। उन्होंने क्लब के टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर एजाज ढेबर को धन्यवाद दिया।
वहीं विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि टेनिस और बैडमिंटन ग्राउंड का आज उद्घाटन किया गया है। यह क्लब खेल के नाम से पूरे प्रदेश में जाना जाता है इसके लिए गुरु चरण सिंह होरा और सारे पदाधिकारियों को बधाई। बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा को निखारने का काम यूनियन क्लब से हुआ है और कई खिलाड़ी आज नेशनल तक पहुंच गए।