विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। मरवाही में आज शाम छह बजे से चुनावी शोर थम गया है। 3 तारीख को होने वाले मतदान से पहले अब प्रत्याशी केवल डोर टू डोर ही प्रचार कर सकेंगे। चुनाव प्रचार थमते ही होटल लॉज की जांच शुरु कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के ठहरने पर मतदान तक निषेध रहेगा।

3 तारीख को होने वाले मतदान के लिए आज 146 मतदान दलों को सामग्रियों के साथ रवाना किया गया है वहीं 140 को कल भेजा जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 126 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां 13 सौ सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं हर बूथ की सीधी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने विशेष तैयारी की है। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को हैण्ड ग्लब्स और सेनेटाइजर दिया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों और 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए इस उप चुनाव में विशेष व्यवस्था की गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इनके  लिए आयोग ने डाक मतपत्र की व्यवस्था की थी। इन मतदाताओं के 1067 मत पत्र आयोग को प्राप्त हो चुके हैं। आपको बता दें डाक मतपत्र पुलिस, सुरक्षाबल के साथ ही चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मियों को मतदान के लिए दिया जाता है, जिससे वे अपना कर्तव्य पूरा करने के साथ ही मतदान भी कर सकें।