गरियाबंद। राजिम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से 9 लाख रुपए कीमत का लगभग 90 किग्रा अवैध गांजा जब्त किया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन व गरियाबंद एसडीओपी संजय धुव के पर्यवेक्षण में राजिम पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर ओडिशा से आ रहे वाहनों को शिवाजी चौक के पास नाकाबंदी कर रोका गया. गवाहों के समक्ष वाहनों की तलाशी में 5 सफेद प्लास्टिक बोरी अंदर 90 पैकेट में लपेटकर रखा गया गांजा जब्त किया गया.

राजिम पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, अवैध गांजा के साथ हाउसिंग बोर्ड, जामुल निवासी निखीलेश ऊर्फ निखिल श्रीवास्तव पिता राकेश श्रीवास्तव (25 वर्ष), हाउसिंग बोर्ड, जामुल थाना निवासी लींस संतोष पिता संतोष चेरियान (24 वर्ष) और न्यू खुर्सीपार निवासी पिन्तु कुमार साहनी पिता कन्हैया साहनी (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.